रांची। अपनी सरजमीं पर बादशाहत एक बार फिर साबित करते हुए भारतीय टीम ने ‘बैजबॉल’ को बेअसर साबित कर दिया और चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे ही दिन 5 विकेट से हराकर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं सीरीज जीत ली। जीत के लिए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कल (रविवार) के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (44 गेंद में 37 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (81 गेंद में 55 रन) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। दोनों के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और रविंद्र जडेजा भी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल (नाबाद 52) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) ने 72 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने सीरीज में 3- 1 की विजयी बढ़त बना ली, जबकि 5वां और आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।