टीकमगढ़। जिले के जतारा न्यायालय में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश एच सी पटेल (42) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अपने घर पर बैडमिंटन खेलते समय हालत खराब होने पर इलाज के लिए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अपर सत्र न्यायाधीश एचसी पटेल जतारा लगभग डेढ़ साल से पदस्थ थे। उन्होंने बुधवार को अपने न्यायालयीन प्रकरण की सुनवाई की। देर रात करीब 9 बजे वह अपने साथी न्यायाधीश और अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा इसके बाद इलाज के लिए तत्काल पुलिस व प्रशासन की अधिकारियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पटेल को मृत घोषित कर दिया गया।