इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मतदान के बाद काउंटिंग में हुई भारी धांधली के बाद भी इमरान खान की पार्टी से जुड़े निर्दलीय उम्मीदवारों के शानदार प्रदर्शन ने सेना को हरा दिया है। हालांकि खबर है कि पाकिस्तान में खिचड़ी सरकार बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले पूर्व पीएम और पीएमएलएन के प्रमुख नवाज शरीफ ने जीत का दावा करते हुए सहयोगियों के साथ ही निर्दलीयों को सरकार में शामिल करने का न्योता दिया था। वहीं बिलावल भुट्टो भी सरकार बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। दोनों पार्टियों ने इमरान खान के निर्दलीय सांसदों को अपनी-अपनी पार्टी से जुड़ने का आॅफर दिया है। सांसदों के सामने दो विकल्प दिए गए हैं। एक तो पैसे लेकर पार्टी में शामिल हों या फिर पाकिस्तानी सेना का सामना करें। पीटीआई चेयरमैन बैरिस्टर गौहर ने कहा कि देश का अगला पीएम इमरान खान ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के लिए और गठबंधन बनाने के लिए हम सभी विकल्प पर विचार करेंगे।