राजकोट। भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी क्वाड्रिसेप्स चोट से पूरी तरह उबरने में विफल रहे, जिससे सोमवार को वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। अभी सीरीज में भारत 1- 1 से बराबरी पर है। इसी चोट के कारण राहुल विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। कर्नाटक के बाए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल टीम में राहुल की जगह लेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि केएल राहुल की बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर थी। वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। राहुल ने 90 प्रतिशत मैच फिटनेस हासिल कर ली है तथा बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं। राहुल चौथे और पांचवें टेस्ट में वापसी करने की कवायद में बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार कराते रहेंगे। चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के आधार पर ही राहुल और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया था। बीसीसीआई के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि केएल राहुल अभी तक राजकोट नहीं पहुंचे हैं। स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा टीम से जुड़ चुके हैं। टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर था और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम को अब भी नहीं लगता कि वह मैच फिट हैं।