नई दिल्ली। भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी (96) को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। भाजपा से भारत रत्न पाने वाले वे तीसरे नेता होंगे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नानाजी देशमुख को यह सम्मान दिया गया है। आडवाणी भारत रत्न पाने वाली 50 हस्ती हैं। गौरतलब है कि आडवाणी से पहले 23 जनवरी को बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की गई थी। 2014 से मोदी सरकार में मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान दिया गया है।