संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। बीएपीएस द्वारा निर्मित यह मंदिर विराट और भव्य है। मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बता दें, मंदिर का उद्घाटन करने मोदी मंगलवार को यूएई पहुंच गए हैं। अबू धाबी में बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) हिंदू मंदिर है, जो दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप बना है। मंदिर को 3 साल के दौरान राजस्थान और गुजरात के दो हजार से ज्यादा कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है। मंदिर की नींव में 100 सेंसर और पूरे क्षेत्र में 350 से ज्यादा सेंसर हैं, जो तापमान, भूकंप और दबाव से जुड़े डेटा देते हैं।