मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 5 साल हो गए हैं। दोनों ने दिसंबर 2018 में राजस्थान में शादी की थी, जो काफी ग्रैंड वेडिंग थी। इस जोड़े ने भारत में अपनी शादी में 3.5 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए। अब अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर निक जोनस काफी पछता रहे हैं। हाल ही में निक अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ एक शो में शामिल हुए। जहां उनसे लाई डिटेक्टर में सवाल किए गए। इस दौरान जब निक से पूछा कि आपकी शादी के दौरान किसी भी समय, क्या आपको ऐसा महसूस हुआ कि आपने अभी-अभी शादी पूरी की है! निक ने जवाब दिया और कहा, हां और आगे जोर से हंसते हुए कहा, खासकर बिल देखने के बाद टेंशन हुई थी।