पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सोमवार को विश्वास मत हासिल कर लिया। समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा, क्योंकि जैसे वोटिंग शुरू हुई, विपक्ष के सदस्य वाकआउट कर गए। विश्वास मत के दौरान राजद विधायकों चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने पक्ष में वोट किया। इससे पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने पर वोटिंग हुई। इसके पक्ष में 125 और विरोध में 112 वोट पड़े। 2 जदयू विधायकों के अपहरण का केस दर्ज: पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का केस दर्ज हुआ है। जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर का आरोप है कि जेडीयू विधायक डॉ. संजीव और ठेकेदार सुनील कुमार राय ने इनका अपहरण कर लिया था। वहीं, भाजपा विधायक नंद किशोर यादव स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। वह मंगलवार को नामांकन करेंगे।