अयोध्या। यूपी के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक महीने में 25 किलोग्राम सोने और चांदी के आभूषण सहित लगभग 25 करोड़ रुपए का दान मिला है। राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की राशि में चेक, ड्राμट और मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ-साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है। उन्होंने बताया, हालांकि हमें ट्रस्ट के बैंक खातों में आॅनलाइन माध्यम से भेजे गए धन के बारे में जानकारी नहीं है। गुप्ता ने कहा, 23 जनवरी से अब तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गुप्ता ने बताया, मंदिर ट्रस्ट को रामनवमी उत्सव के दौरान दान में वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि उस समय लगभग 50 लाख भक्तों के अयोध्या आने की संभावना हैं।