वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनास डेयरी का उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 10 साल में काशी ने मुझे बनारसी बना दिया है। यहां आए बिना मेरा मन नहीं लगता है। इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी पलटवार किया। मोदी ने कहा, कांग्रेस के युवराज ने मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि बनारस के साथ-साथ यूपी का अपमान कोई नहीं भूलेगा। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मुझे गाली देते-देते ये 2 दशक बिता दिए हैं और अब ईश्वर रूपी जनताज नार्दन पर और यूपी के नौजवानों पर ये लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ये चुनाव के समय साथ आते हैं और बाद में सन्नाटा छा जाता है। बनारस के साथ-साथ पूरा यूपी जानता है कि माल वही है, बस पैकिंग नई है। आज पूरे देश में बस एक ही मूड है, अबकी बार मोदी की गारंटी है।