भोपाल। विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन बुधवार को हंगामेदार रहा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायक संकल्प पत्र को लेकर हंगामा करने लगे। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने राज्यपाल से झूठ बुलवाया है। वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में उल्लेख अभिभाषण में धान की खरीदी 3,100 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं का मूल्य 2,700 रुपए और 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का उल्लेख नहीं है। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण में 59 पॉइंट्स में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बतार्इं। उन्होंने भाषण के कुछ अंश पढ़े ही थे कि कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से चले गए। कांग्रेस विधायक भाजपा का संकल्प पत्र लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहे थे। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में रामवन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। तीर्थ स्थानों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।