मुंबई। ‘चिट्ठी आई है, आई है, चिट्ठी आई है गीत को अपनी आवाज से अमर करने वाले मशहूर गजल गायक पंकज उधास अपने चाहने वालों को उदास कर गए। 72 साल की उम्र में सोमवार को उनका निधन हो गया। उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया पर यह दुखद सूचना शेयर की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंकज उधास पैंक्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ पर उन्हें 10 दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी फरीदा, दो बेटियां नायाब और रेवा हैं। अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।