नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद इतने लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी के पतन और गिरावट को लेकर उनके मन में संवेदनाए हैं और वह प्रार्थना करेंगे कि वह अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह जन्मजात आरक्षण की विरोधी रही है। मोदी ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीट ही बचा ले। ममता ने कहा कि था कि आम चुनाव में कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सोच भी आउटडेटेड (पुरानी) हो गई है। जब उसकी सोच ही आउटडेटेड हो गई है तो उसने अपना कामकाज भी आउटसोर्स (बाहर से काम) कर लिया है। देखते ही देखते इतनी पुरानी पार्टी इतने दशकों तक देश पर राज करने वाले दल का ऐसा पतन ऐसी गिरावट हमें खुशी नहीं हो रही है। आपके प्रति हमारी संवेदनाए हैं।