अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि अब तक जो यूएई, बुर्ज खलीफा के लिए ही जाना जाता था, अब उसकी विरासत में एक और नया सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है। अब हिन्दू मंदिर के लिए भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर और अब अबू धाबी में इस मंदिर का साक्षी बना हूं। मोदी ने कहा कि यह मंदिर भगवान स्वामी नरायण की कृपा का प्रतीक है। मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द्र और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।