जामनगर। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना भी भारत आई हैं। यह भारत की उनकी पहली यात्रा है। गुरुवार को ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेटा के ओनर मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि मेटा और रिलायंस भारत में जियो मार्ट के जॉइंट वेंचर पर काम कर रहे हैं।