राजकोट। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया। सरफराज ने उतरते ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से महज 66 गेंदों पर 62 रन बना डाले, लेकिन सरफराज उस समय रन आउट हो गए, जब 99 पर दूसरी तरफ बैटिंग कर रहे रविंद्र जडेजा ने कॉल दिया पर गेंद फील्डर के पास जाते देख उन्होंने सरफराज को लौटा दिया। इससे वे रनआउट हो गए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। उसमें जैसे ही सरफराज आउट हुए, तो ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी कैप उतारकर पटक दी। वे रन आउट के लिए रविंद्र जडेजा से नाराज नजर आए। जडेजा ने बाद में सरफराज से माफी भी मांगी। मैच के पहले अनिल कुंबले ने सरफराज को इंडियन टीम की टेस्ट कैप दी तो उन्होंने कैप पिता की ओर बढ़ा दी। सरफराज के पिता ने कैप के बैज को चूम लिया। सरफराज के पिता ने रोहित से उनका ध्यान रखने के लिए कहा था।