भोपाल। सहज योग समिति योगधारा कार्यक्रम का आयोजन झीलों के शहर भोपाल राजा भोज की नगरी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। अतरिक्त प्रसन्नता है की इस कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों से पधारे विदेशी कलाकारों द्वारा संस्कृत एवं हिंदी में भजनों और भारतीय नृत्य कला द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति और ध्यान योग की महिमा का अद्भुत संगीतमय वर्णन है। भोपाल में पहली बार होने जा रहा इस कार्यक्रम में पधार कर आनंद को द्विगुणित करें।
कार्यक्रम दिनांक 16 फरवरी कार्यक्रम स्थल रविंद्र भवन भोपाल