कोलकाता। 55 दिनों से फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आखिरकार गिरμतार कर लिया गया। पश्चिम बंगाल के संदेशखालि हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को 5 जनवरी को ईडी टीम पर हमला करने के केस में गिरμतार किया गया है। प. बंगाल पुलिस ने आरोपी को उत्तर 24 परगना से गिरμतार किया है। इसके बाद उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। इसबीच टीएमसी नेता शेख को पार्टी ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। शेख पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि कोर्ट को तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। कोर्ट ने यौन उत्पीड़न और भूमि मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके वकील को 4 मार्च को अदालत के सामने पेश होने को कहा है।