भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की मैदानी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम को वह भोपाल में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। साथ ही उनका तीन हितग्राहियों से मिलने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ग्वालियर व खजुराहो में क्लस्टर की प्रबंध समिति बैठक बुलाई गई है। सभी क्लस्टर प्रभारी अपनी रिपोर्ट उनके सामने रखेंगे। शाम सवा 5 बजे वह भोपाल आकर एक घंटे बाद वापस लौट जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री शाह का यह पहला मप्र दौरा है। प्रवास के दौरान वह बूथ स्तर पर तैयारियों की समीक्षा के साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। वे सागर क्लस्टर के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे और खजुराहो सीट के 2293 बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।