सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से अपनी फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म के नए पोस्टर में ‘योद्धा’ आसमान में उड़ता नजर आ रहा है। दरअसल पहली बार किसी हिंदी फिल्म का पोस्टर जमीन से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर लॉन्च किया गया है। इस फिल्म का टीजर 19 फरवरी को रिलीज होगा। फिल्म में एक अलग ही स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा। इसकी कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आएंगे। ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।