श्रीनगर। श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को बर्फबारी हुई। गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम पर्यटक स्थल का तापमान शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार कई दिनों तक हुई मध्यम से भारी बर्फबारी के बाद राज्य में चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 485 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गर्इं। इसके साथ ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मप्र में अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। तेज आंधी और बारिश होने के साथ प्रदेश के कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।