लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा है। वो सपा से एमएलसी बने रहेंगे। मौर्य ने पत्र में लिखा कि मैंने 45 से विधायकों की संख्या 110 पहुंचा दी, आज पार्टी के कुछ नेता मुझे सीख दे रहे हैं। मौर्य ने पत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भेदभाव का आरोप भी लगाया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 2022 में मौर्य को सपा ने एमएलसी बनाकर विधान परिषद भेजा था। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया था।