नई दिल्ली। पंजाब समेत देशभर के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच बैठक बेनतीजा रही। बैठक में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर और अन्य मामले वापस लेने पर सहमति बन गई थी, लेकिन एमएसपी गारंटी कानून, किसानों के सभी प्रकार के लोन और कर्ज माफी पर पेंच फंस गया। केंद्र की ओर से बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से दिल्ली की किलेबंदी की गई है और बॉर्डर को सील किया गया है। पुलिस ने अशांति होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली में एक माह के लिए धारा-144 लागू कर दी है, जिसके तहत सभा करने, जुलूस या रैलियां निकालने और ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया है। सरकार ने कई किसान नेताओं के सोशल मीडया अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं।