सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूदा गांव में रविवार को अधेड़ की बलि देने का मामला सामने आया है। तांत्रिक को झाड़ फूंक के लिए यूपी के सोनभद्र से चितरंगी लाया गया था। पुलिस ने उसे गिरμतार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी तांत्रिक हरिनारायण पनिका (36) करीब 10 बजे अपने समधी रामचंद्र पनिका (50) के घर से दूर झाड़-फूंक कर रहा था। इस दौरान हरिनारायण ने रामचंद्र1111को झुकने के लिए कहा और मंत्र पढ़ते हुए सिर को धड़ से अलग कर दिया। रामचंद्र की तबीयत लंबे समय से खराब थी, उसे जादू-टोना करने की शंका थी।