नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष, कांग्रेस और परिवारवाद पर तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं। पीएम ने कहा, देश का मिजाज एनडीए को 400 सीटें जितवा कर ही रहेगा। पीएम ने दावा किया कि भाजपा को अकेले 370 सीटें मिलेंगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जनताज नार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और विपक्ष जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहा है, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनताज नार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे। महंगाई कंट्रोल में: मोदी ने कहा कि दो-दो युद्ध के बावजूद और 100 साल में आए सबसे बड़े संकट के बावजूद महंगाई कंट्रोल में है। इतिहास गवाह है जब भी कांग्रेस आती है, महंगाई लाती है।