मैसूर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की भव्यता देखते ही बनती है। इस भव्यता को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने जिस छेनी और हथौड़ी से आकार दिया है, उन्होंने उसकी तस्वीरें शेयर की हैं। कर्नाटक में मैसूर के मूर्तिकार योगीराज ने चांदी की हथौड़ी और सोने की छेनी की तस्वीरें शेयर कर लिखा, मैंने इसी उपकरण से रामलला की दिव्य आंखें बनार्इं। बता दें, अरुण ने एक ही पत्थर से रामलला की मूर्ति बनाई है। इसमें कोई अन्य पत्थर जोड़ा नहीं गया है।