उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर के बघड़ो बीट में बाघ का शव बरामद हुआ है। मृत बाघ की उम्र 5 से 6 साल की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर बीटीआर के अफसरों के साथ ही चिकित्सकों की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो बाघ की मौत आपसी संघर्ष से हुई है, हालांकि उच्च अधिकारी और चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंच गई है, जो घटना स्थल देखकर मौत के कारण को साफ कर सकेंगे।