नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रियों के साथ बेनतीजा बैठक के बाद किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के पहले दिन मंगलवार को खूब हंगामा हुआ। किसानों ने शंभू बॉर्डर पार करने का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। उनके न मानने पर ड्रोन का इस्तेमाल कर आंसू गैस के गोले फेंके और रबर की गोलियां चलार्इं। हरियाणा के जींद के पास भी किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें डाली गर्इं। खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भी भांजी। पुलिस कार्रवाई में लगभग 60 किसान घायल हो गए। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि एमएसपी की गारंटी वाला कानून सभी हितधारकों से परामर्श किए बिना जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारी किसान समूहों से इस मुद्दे पर सरकार के साथ रचनात्मक चर्चा करने का आग्रह किया।