रेवाड़ी। औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा स्थित लाइफलॉन्ग फैक्ट्री में शनिवार शाम करीब पौने सात बजे बलास्ट होने से करीब 40 श्रमिक झुलस गए। बलास्ट होने से आग लग गई और चारो ओर धुआं फैल गया। बलास्ट के बाद पाइपों से निकले केमिकल से श्रमिकों के शरीर बुरी तरह झुलस गए। श्रमिकों को धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल और रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं, कंपनी में बलास्ट के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा पुलिस और एंबुलेस पहुंची और झुलसे श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। औद्योगिक कस्बा स्थित जिस कंपनी में यह हादसा हुआ है वह कंपनी टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। सामान्य दिनों की तरह शनिवार को उत्पादन कार्य जारी थी कि प्लांट में अचानक ब्लास्ट हुआ। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में प्रेशर के कारण पाइप फट गया है। घायलों में अधिकतर लोग स्थानीय हैं और कुछ लोग दूसरे राज्यों के भी हैं।