सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। कन्नन अय्यर के निर्देशन में यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें आजादी के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में सारा के किरदार को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना ‘जूलिया’ भी रिलीज कर दिया है। करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा इमरान हाशमी, सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ’ नील और आनंद तिवारी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी अय्यर और दारब फारूकी ने लिखी है, जो 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जाएगी।