बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन साल की शुरुआत में ही अपनी फिल्म ‘फाइटर’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस एरियल एक्शन सीक्वेंस फिल्म ने 212.62 करोड़ की कमाई की थी। अगर आपने ये फिल्म बड़े पर्दे पर नहीं देखी है तो अब आप घर बैठे भी अब इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। नेटμिलक्स के आधिकारिक इंस्टग्राम हैंडल पर इस फिल्म की एक छोटी-सी क्लिपिंग के साथ कैप्शन में बाकी की जानकारी दी गई है। कैप्शन में लिखा है, लेडीज एंड जेंटलमैन फाइटर अपनी लैंडिंग के लिए तैयार हैं।