नई दिल्ली। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय मूल के कपल और उनकी बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई। यह घटना 7 मार्च को हुई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली, जब शव की पहचान से मालूम चला कि तीनों एक ही परिवार के हैं। कपल का परिवार ब्रैम्पटन के बिग स्काई वे और वैन किर्क ड्राइव क्षेत्र में रहता था। पुलिस ने कहा कि वे मारे गए लोगों की सही संख्या का पता नहीं लगा सकी है। पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी देने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। आग बुझने के बाद मिले अवशेष को मानव अवशेष माना जा रहा है। मृतकों की पहचान 51 वर्षीय राजीव वारिकू, उनकी पत्नी, 47 वर्षीय शिल्पा कोठा और उनकी 16 वर्षीय बेटी महेक वारिकू के रूप में की गई है।