इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित छोटी ग्वालटोली इलाके में शनिवार शाम ऑयल की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की 4 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में ऑटो रिक्शा, बाइक समेत कई वाहन जलकर खाक हो गए।घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, दुकान मालिकों का आरोप है कि दमकल काफी देर बाद पहुंची है। गनीमत रही कि इस आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। ऑयल की दुकान में आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।