चण्डीगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब  से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP की पहली लिस्ट में केवल आठ नाम शामिल हैं। संभावना है कि जल्दी ही दूसरी लिस्ट में बाकी बची पांच और सीट पर भी पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। AAP ने अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, फरीदकोट से करमजीत अनमोल और बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां को मैदान में उतारा है।

बड़ी बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया है, उनमें पंजाब के मौजूदा विधायक और मंत्री हैं। दिल्ली की तर्ज पर ही पंजाब में भी AAP ने उम्मीदवारों का चुनाव किया है।