भोपाल। ट्रिपल आईटी में बुधवार को ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद संस्थान के प्राध्यापक डॉ. भूपेंद्र किरार व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. गोविंद भार्गव की उपस्थिति में प्रशिक्षण व स्थानन अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान पहली बार वोट देने वाले छात्रों ने स्वयं मतदान करने के साथ ही लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।