रोम। अब वैज्ञानिकों को प्लास्टिक के सूक्ष्म कण इंसानों की अवरूद्ध धमनियों (आर्टरीज) में भी मिले हैं। इटली की कंपानिया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने गले की नसों को साफ कराने की प्रक्रिया से गुजर रहे पचास प्रतिशत से अधिक मरीजों में सूक्ष्म प्लास्टिक की उपस्थिति पाई है। यानी उनके गले की नसें माइक्रोप्लास्टिक के कारण ही चोक हुई थीं। वैज्ञानिकों के अनुसार 58 प्रतिशत मरीजों की रक्त वाहिकाओं में सूक्ष्म प्लास्टिक तथा नुकीले नैनोप्लास्टिक के कण पाए गए हैं। न्यू इंग्लैंड जर्नल आॅफ मेडिसीन में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने लिखा है कि रिसर्चर्स ने यह पाया कि ऐसे मरीज जिनकी ग्रीवा धमनी में प्लास्टिक के कण पाए गए उनमें हार्ट अटैक का जोखिम 4.5 गुना ज्यादा होता है। इन मरीजों की अगले तीन वर्षों में मौत का भी जोखिम होता है।