अ भिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 10 मार्च को कलर्स सिनेप्लेक्स पर रात 8 बजे होगा। अमित राय निर्देशित ओएमजी-2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार ने कहा कि इस फिल्म के जरिए भगवान शिव के दूत के रूप में मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो सीमाओं को पार कर दर्शकों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ती है। यह ऐसी फिल्म है जो बातचीत को जन्म देती है और आत्मनिरीक्षण के लिए प्रेरित करती है। मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मुझे ऐसे किरदार को निभाने का अवसर मिला जो एक साथ भरोसेमंद और जटिल है। कांति शरण मुद्गल सिर्फ भगवान शिव का भक्त ही नही है, वो एक पिता है जो वर्जनाओं और नैतिक दुविधाओं से गुजर रहा है।