नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा करते हुए विपक्ष को दिशाहीन और मुद्दााविहीन बताया और सत्ता में बने रहने का भरोसा जताया। लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट में कहा कि उनकी सरकार के पिछले 10 साल उस गहरी खाई को भरने में बीते हैं जो पूर्ववर्ती सरकारों ने बनाई थी। सरकार के तीसरे कार्यकाल में गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज होगी तथा सामाजिक न्याय के लिए प्रयास और बढ़ेंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। भाजपा और राजग चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनताज नार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा। 10 साल पहले जब मैंने देश की बागडोर संभाली थी तब देश और देशवासी इंडी गठबंधन के कुशासन से पीड़ित थे।