सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सिद्धार्थ फिल्म में आर्मी यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। मिलिट्री मैन बने सिद्धार्थ आतंकवादियों का खात्मा करते दिखाई दिए। वहीं एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ उनका लव एंगल दिखाया गया है। एक्ट्रेस दिशा पाटनी ट्रेलर में एयर होस्टेस का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर के आखिरी पार्ट में प्लेन हाईजैक हो जाता है। सिद्धार्थ बिना कुछ सोचे अपनी जान पर खेलकर प्लेन में बैठे लोगों को बचाने का रिस्क लेते हैं। फिल्म के कुछ डायलॉग भी ट्रेलर में सुनाई देते हैं। कुछ सीन में दिशा पाटनी उनकी मदद करती हैं। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी। सिद्धार्थ इससे पहले इस तरह का रोल कर चुके हैं और फिल्म शेरशाह में उनकी अदाकारी को पसंद किया गया था।