शाजापुर।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा मंगलवार सुबह शाजापुर पहुंची। यहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि देश का युवा दिनभर मोबाइल पर रील्स देखें, जय श्रीराम बोलें। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले नफरत की राजनीति कर रहे हैं और लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं। मैं मोहब्बत का संदेश लेकर यहां आया हूं। देश का युवा बेरोजगार है, महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा के लोग नफरत की राजनीति में व्यस्त हैं। गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर हो रहा है।