भोपाल। राजधानी भोपाल की ढाई साल की सिद्धि मिश्रा समुद्र तल से 5,364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के ट्रैक को पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची बन गई। मां भावना डेहरिया के साथ सिद्धि ने 22 मार्च को यह यात्रा पूरी की। बागसेवनिया में रहने वाली सिद्धि प्ले स्कूल में पढ़ती हैं। बता दें, भावना डेहरिया (2019) माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मप्र की पहली महिला पर्वतारोही हैं।

11 दिन में पूरी की यात्रा :

एक्सपीडिशन हिमालय के प्रबंध निदेशक नवीन ट्रिटल ने बताया कि सिद्धि अपनी मां के साथ 12 मार्च को लुक्ला से यात्रा पर निकली थी और उन्होंने 11 दिन में ही अपना लक्ष्य पूरा कर लिया। वह 22 मार्च को एवरेस्ट बेस कैंप पर पहुंची।