नई दिल्ली। प्रदूषण पर बात हो और दिल्ली का नाम न आए ऐसा फिलहाल तो मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है। दुनियाभर के प्रदूषण पर ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें दिल्ली सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी के रूप में पहचान बनाए हुए है. हालांकि दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की बात करें तो इसमें बिहार का बेगुसराय सामने आया है।
134 देशों में तीसरे नंबर पर भारत
स्विस संगठन IQAir द्वारा विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के अनुसार, औसत सालाना PM2.5 सांद्रता के आधार पर भारत 2023 में तीसरे नंबर पर रहा। जबकि बांग्लादेश पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। 2022 में, भारत औसत PM2.5 सांद्रता 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ आठवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में सामने आया था। यानी अब देश में प्रदूषण और बढ़ गया है।
किस देश में कितना PM2.5
- भारत- 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
- पाकिस्तान- 73.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर
- बांग्लादेश – 79.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर