भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के नामांकन भरवाने के लिए उनके साथ रहेंगे। जीतू पटवारी मंगलवार को दमोह में हैं, जहां पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तरवर लोधी का नामांकन भरवाया। बुधवार को वे बैतूल, होशंगाबाद और टीकमगढ़ जाएंगे। इसके बाद अगले दिन वे विंध्य क्षेत्र में रहेंगे। जीतू पटवारी ने मंगलवार को दमोह उम्मीदवार तरवर लोधी का नामांकन भरवाया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता भी शामिल थे। वहीं बुधवार को पटवारी बैतूल जाकर वहां पर कांग्रेस उम्मीदवार रामू टेकाम का नामांकन दाखिल करवाएंगे। इसके बाद वे होंशगाबाद आएंगे, जहां पर वे कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा का नामांकन भरवाएं। इसके बाद वे टीकमगढ़ पहुंचेगे जहां पर वे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार का नामांकन जमा करवाएंगे। अगले दिन पटवारी पन्ना में समाजवादी पार्टी की मीरा यादव का नामांकन भरवाएंगे। इसके बाद वे विंध्य क्षेत्र में जाएंगे, जहां पर वे सतना उम्मीरवार सिद्धार्थ कुशवाह और यहां से फिर वे रीवा जाएंगे जहां पर वे नीलम मिश्रा का नामांकन भरवाएंगे।