जबलपुर। प्रदेश के महाकोशल क्षेत्र को भाजपा ने जिस गंभीरता से लिया है, उससे कांग्रेस चौकन्नी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  सफल दौरे के बाद आज यहां कांग्रेस युवराज राहुल गांधी का आगमन हो रहा है। गांधी आज यहां के मंडला में रोड शो करेंगे। भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए महाकोशल महत्वपूर्ण है। भाजपा यहां इसलिए आक्रामक है क्योंकि पिछले लोस चुनाव में यहीं से वह प्रदेश में एक सीट पर माइनस हुई थी। दूसरा कारण ये है कि  विस चुनाव में इसी अंचल के मंडला और बालाघाट में उसे अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी।

प्रचार में भाजपा आगे
बात चुनाव प्रचार की करें तो शुरू आती स्तर पर भाजपा प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से बहुत आगे है। भाजपा की ओर से यहां क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल लगातार सक्रिय हैं। वहीं वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, कविता पाटीदार के कई दौरे हो चुके हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई दौर की बैठकें कीं तो प्रधानमंत्री ने रोड शो कर पूरे देश में महाकोशल को सुर्खियों में ला दिया।

प्रत्याशियों की राहुल पर नजर
कांग्रेस की टिकट पाकर भी अलग-थलग नजर आ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों की स्टार प्रचारकों पर नजर है। आज यहां आ रहे राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट का दौरा कर रहे हैं। उनका शहडोल दौरा भी आदिवासी वोट बैंक को साधने की रणनीति माना जा रहा है। महाकोशल विंध्य की पांच सीटें ऐसी हैं जिन पर जीत के लिहाज से आदिवासी समाज निर्णायक साबित होता है।

नड्डा के शब्द मोदी का मौन
इस अंचल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिन रह कर आम जनों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और धाराप्रवाह शैली में उनके शब्द जीत के लिए गूंजे। उनके जाते ही यहां आए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मौन से जादू चलाया। उनके सवा किलोमीटर के रोड शो में गौडी संस्कृति के लोक नृत्य और वहां के लोगों की प्रस्तुतियां बता रहीं थीं कि भाजपा की नजर में जबलपुर के अलावा आदिवासी प्रभाव वाला बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा भी है।