महाराष्ट्र। राज ठाकरे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख सत्तारूढ़ महायुति को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। अब राज के इस फैसले पर शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने सवाल उठाए हैं। पार्टी नेता संजय राउत का कहना है कि ‘शायद कोई फाइल खुल गई होगी।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले के बारे में हमें राज ठाकरे से पूछना चाहिए। राउत ने कहा, ‘अब अचानक कौनसा चमत्कार हो गया है, हमें (राज ठाकरे) से पूछना चाहिए। आपने अचानक रुख बदल लिया और महाराष्ट्र के दुश्मनों का समर्थन कर रहे हैं। आप जनता को क्या बताएंगे? इसके पीछे क्या कारण हैं? कौन सी फाइल खुल गई है?’ राज शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

बिना शर्त दिया समर्थन
MNS के अध्यक्ष ठाकरे ने मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं। मनसे की यहां आयोजित ‘गुड़ी पड़वा’ रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने की घोषणा की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘देश का भविष्य’ तय करेगा। ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को भी कहा जो इस साल के अंत में होने हैं। महायुति के नेताओं ने मनसे प्रमुख के फैसले का स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व पर वश्विास करते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने और एक मजबूत महाराष्ट्र के निर्माण के लिए भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के महागठबंधन का समर्थन करने के लिए मैं मनसे प्रमुख राज ठाकरे का बेहद आभारी हूं।

Source : Agency