मंडला। लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मंडला में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया, महिलाओं के सम्‍मान की रक्षा की। पीएम मोदी गरीब कल्‍याण का काम करते हैं। कांग्रेस ने गरीबों के लिए क्‍या किया, अपने परिवार वालों को ही आगे बढ़ाने का काम किया। ममता बनर्जी, स्‍टालि‍न, शरद पवार और सोनिया गांधी के परिवार मोह पर साधा निशाना।

मंडला से 400 पार का संकल्‍प

कांग्रेस ने आदिवासियों को धोखा दिया, देश में आदिवासी राष्‍ट्रपति गर्व का विषय, मंडला से 400 पार का संकल्‍प , मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं , देश को विश्‍व की आर्थिक ताकत बनाएं। राम मंदिर , काशी विश्‍वनाथ, महाकाल कारिडोर, सोमनाथ का विकास किया। मंडला वालों बताओ कश्‍मीर हमारा है या नहीं, भारत का हिस्‍सा है या नहीं।

घमंडिया गठबंधन का मकसद अपने परिवार को आगे बढ़ाना

सोनिया गांधी राहुल को पीएम बनाना चाहती हैं। ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है- अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि मोदी जी का एकमात्र लक्ष्य है- गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर मोदी जी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है। भाजपा की सरकार सारे वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में मोदी जी देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए।