नई दिल्ली। सूर्य से आए एक शक्तिशाली तूफान ने उत्तरी ध्रुव सहित कई देशों के आसमान को जगमग कर दिया। इस तूफान के बारे में अमेरिका के नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉफियरिक एमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि साल 2003 के बाद यह सबसे शक्तिशाली सोलर स्टॉर्म है। इस सोलर स्टॉर्म के कारण लद्दाख के हेनले डार्क स्काई रिजर्व में आसमान लाल रंग की चमक से रोशन हो गया। लद्दाख में हेनले डार्क स्काई रिजर्व के खगोलविदों ने शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे से आकाश में उत्तर-पश्चिमी क्षितिज पर लाल चमक देखी, जो काफी देर तक जारी रही। यह रात एक बजे से तड़के 3:30 बजे तक आसमान में रही। हेनले में खगोलीय वेधशाला के इंजीनियर दोरजे अंगचुक ने कहा कि लद्दाख के आसमान में एक दुर्लभ घटना थी। उत्तरी या दक्षिणी ध्रुवों की अपेक्षा यह ज्यादा स्थिर थी।