साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा के वडाली तहसील के वेडा छावनी गांव में ऑनलाइन सामान मंगाने के बाद पार्सल में ब्लास्ट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पार्सल खोलते ही मौके पर जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसकी जद में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गई।

विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। ब्लास्ट के बाद घर का सामान काफी दूर तक बिखर गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। विस्फोट के बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और जांच टीम धमाके की वजह जानने की कोशिश कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्सल में होम थिएटर था, जिसे खोलते ही विस्फोट हो गया।

विस्फोट में जीतूभाई वंजारा और उनकी बेटी की मौत हो गई। दो अन्य लड़कियां, शिल्पा बेन और छायाबेन गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह पार्सल किसने दिया था, कैसे दिया था और आखिर यह विस्फोट कैसे हो गया।

Source : Agency