भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करने पर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है। उन्होंने जीत के लिए अमरवाड़ावासियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और अमरवाड़ा के विकास को और मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव जीते थे और इस बार विधानसभा उप चुनाव भी जीते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सरकार पर जनता का विश्वास, विचारधारा और जनता के बीच घनिष्ट रिश्ते का प्रतीक है।