दुमका। मसलिया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ स्थित एक खंडहर भवन से 21 साल की एक लड़की शव बरामद किया है। युवती की पहचान छिपाने के लिए शव को बुरी तरह से जला दिया गया है। लड़की की पहचान कर ली गई है। उसके कथित प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनिल टुडू ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ से बरामद अर्धजली युवती के शव की पहचान पुलिस ने कर ली गई। युवती की पहचान बिहार के बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र के डुमराराबरण गांव निवासी पावनी कुमारी (23) पिता स्व श्याम सुन्दर सिंह के रूप में हुई है। युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मसलिया थाना क्षेत्र के  तुम्बाबेल जयप्रकाश सिंह पिता सोमलाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो युवती का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से उक्त युवक के साथ चल रहा था। लड़की आरोपी पर  शादी का दबाब बना रही थी। युवक शादी नहीं करना चाहता था। इसी मामले को लेकर युवक ने युवती की हत्या करने के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसे जलाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अभी जांच कर रही है।

Source : Agency